संतकबीरनगर। नगर में स्थित बेगम इसहाक जामिया एकेडमी का उद्घाटन पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब सर्जन व इं. नील कमल मिश्रा के द्वारा किया गया। इस दौरान आये लोगों ने विद्यालय की कामयाबी में सहयोग व हर सम्भव मदद का आश्वासन प्रबन्धक को दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद अयूब सर्जन ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता पर पर ध्यान देने से विद्यालय की तरक्की की जा सकती है जैसा कि बहुत ही कम देखने मिलता है। उन्होंने कहा कि पहले विद्यालय को विकसित करें फिर अपने विकास के बारे में सोचे तो सकारात्मक परिणाम मिलेगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पंडित जनार्दन मिश्रा ने कहा कि विद्यालय खोलना पुनीत कार्य है। जिसमें धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। इंजीनियर नील कमल मिश्रा ने कहा कि संस्कार इंसान के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जिसे अपना कर छात्र अपनी अलग पहचान बना सकता है। कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन नरूज्जमा अंसारी, अबरार आलम खलील खान तनवीर अहमद पत्रकार आफताब आलम प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया तथा संचालन पूर्व सभासद मो.इलियास अंसारी ने किया।। इस अवसर पर मास्टर गुलाम करीम, ओबैदुन्नबी, ग्राम प्रधान इसहाक, मोहम्मद अकरम, तसलीम अंसारी, मुशीर अहमद, आफाक अहमद, अशफाक अहमद, फिरोज अहमद, हाजी अमीन, मकसूद हसन, इम्तियाज अंसारी, आदि मौजूद रहे।