पटना।। भोजपुरी फिल्मों से जुड़े कलाकारों को भी अब हिंदी फिल्मों में तरजीह दिया जाने लगा है। साजिद खान अभिनीत फिल्म 'हिम्मतवाला' में जहां भोजपुरी फिल्मों की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली रिंकु घोष ने अजय देवगन संग 'धोखा' आइटम सॉंग पर ठुमका लगाया था, वहीं अब अभिनेत्री शुभी शर्मा भी बहुत जल्द हिंदी फिल्मों में ठुमका लगाती नजर आएंगी।
शुभी शर्मा हिंदी फिल्म 'वेलकम बैक' में जॉन अब्राहम संग ठुमका लगाती दिखेंगी। शुभी ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या के निर्देशन में इस गाने की शूटिंग हाल ही में पूरी की है। गाने बोल हैं, 'मैं बबली हुई, तू बंटी हुआ, बंद कमरे में ट्वेंटी-ट्वेंटी हुआ'। इस गाने का संगीत दिया है अनु मलिक ने।
शुभी ने बताया कि यह गाना पूरी तरह से युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। शुभी इस गाने को एक बहुत बड़ा ब्रेक मानती हैं और इसे लेकर उत्साहित भी हैं। इसके लिए शुभी गणेश आचार्या का आभार भी प्रकट करती हैं।