बांका।। चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोड़ी मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन कर वापस लौट रहे ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने वाले दारोगा ज्योतिष दास की भीड़ ने जमकर पिटाई की और घंटों बंधक बना लिया।
पिटाई से दारोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चांदन थाना की पुलिस ने रात में ही ग्रामीणों के चंगुल से दारोगा को मुक्त करा लिया।
घायल दारोगा को बेहतर इलाज के लिए देवघर (झारखंड) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दारोगा कटोरिया थाने में अवर निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। घटना के वक्त वह बोलेरो से जसीडीह जा रहे थे।
चांदन थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ बिहाई मोड़ स्थित मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सिरनियां बांध में करा कर वापस थाना लौट गए।
पीछे से पैदल आ रहे ग्रामीणों का जत्था सिलजोरी मोड़ के पास से गुजर रहा था, तभी एक बोलेरो पर अपने साथियों के साथ सवार कटोरिया के दारोगा ज्योतिष दास ने भीड़ को रोका और तरह-तरह के सवाल करने लगे।
सवाल के जवाब से असंतुष्ट दारोगा ने गाली-गलौच करते हुए अपनी वर्दी के बेल्ट से राजेन्द्र तूरी, जनार्दन तूरी और उसके दो मेहमनों को पीट दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा की पहले जमकर पिटाई की। फिर पास के एक झोपड़ीनुमा घर में बंधक बना लिया।
ग्रामीणों की सामूहिक पिटाई से दारोगा को अंदरुनी चोटें आई है। करीब घंटे भर बाद चांदन थाना को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के हाथों बंधक बने दारोगा को मुक्त कराया और बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया।
मामले की जांच की जा रही है। यदि दारोगा दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के खिलाफ भी चांदन थाना को कार्रवाई करने को कहा गया है।