मेरठ। मवाना अपनी ससुराल से अपने मायके गई एक चार बच्चो की मां मायके न जाने पर पति ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराते हुये बरामदगी की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि वह बीते 18 मई को घर से मायके अलीगढ गई गई थी। लेकिन अभी तक घर नही पहुंची।
मवाना के मौहल्ला हीरालाल निवासी विजयपाल पुत्र मेहरलाल ने बताया कि उनकी 12 साल पहले शादी भोजपुरा चौराहा अलीगढ़ निवासी मीनाक्षी के साथ हुई थी। जिसमें उसके चार बच्चे पुत्री खुशी, ईशिका पुत्र आदि व लक्की पैदा हुये थे। उसने थाने पर तहरीर देते हुये बताया कि 18 मई वह अपने बच्चे को साथ लेकर अलीगढ़ अपने मायके चली गई।
लेकिन अभी तक वह अपने मायके नही गई, तथा अपने साथ गहने, अपने कपडे, तथा ज्वाइट एकाउंट से 7500 रूपये निकालकर ले गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि गायब हुई महिला की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश किया जायेगा।
मवाना के मौहल्ला हीरालाल निवासी विजयपाल पुत्र मेहरलाल ने बताया कि उनकी 12 साल पहले शादी भोजपुरा चौराहा अलीगढ़ निवासी मीनाक्षी के साथ हुई थी। जिसमें उसके चार बच्चे पुत्री खुशी, ईशिका पुत्र आदि व लक्की पैदा हुये थे। उसने थाने पर तहरीर देते हुये बताया कि 18 मई वह अपने बच्चे को साथ लेकर अलीगढ़ अपने मायके चली गई।
लेकिन अभी तक वह अपने मायके नही गई, तथा अपने साथ गहने, अपने कपडे, तथा ज्वाइट एकाउंट से 7500 रूपये निकालकर ले गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि गायब हुई महिला की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश किया जायेगा।