बस्ती । स्कूल चले हम के नारे को सार्थक करने के लिये प्राथमिक विद्यालयों में अभियान शुरू हो चुका है। गुरूवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय कोठवा भरतपुर के छात्रों ने जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, जिला स्काउट मास्टर डा. कुलदीप, प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो रैली निकाली गई।
हाथों में तख्ती लिये ‘ शिक्षा है अनमोल रतन, पढने का सब करो जतन, पढ़ेंगे, पढायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे, पढी लिखी लड़की, रोशनी है घर की, आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे, आदि नारों के बीच छात्रों ने विद्यालय परिसर से आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को स्कूल चलने के लिये जागरूक किया। अभियान के दौरान अभिभावकों से भी सम्पर्क साधा गया।
छात्रों को स्वच्छता के साथ ही योग, प्राणायाम, माइक्रो योगा, मैसेन्जर ऑफ पीस आदि के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल परिसर में जागरूकता रैली का समापन हुआ। अभियान में श्वेता मिश्रा, अरूण कुमार भारती, शारदा कुमारी गुप्ता, प्रियंका सैनी, अजरा खातून, रितेश प्रताप सिंह, ललित उपाध्याय, सलमा साहीन, सुमन यादव आदि ने योगदान दिया।