पटना।। बिहार में पाइलिन ने खूब तबाही मचाई है। ओड़िशा और आंध्र तटों पर आये चक्रवाती तूफान पाइलिन का बिहार पर भी भारी असर पड़ा।
एक ओर जहां इसकी तबाही से करोड़ों रूपए की बर्बादी हुई है, वहीं अब तक पूरे बिहार में 30 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, सरकार ने सिर्फ 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
ओड़िसा में जहां सरकार की चुस्ती के कारण महज 28 लोगों की मौत हुई और लाखों लोगों को बचा लिया गया।
वहीं बिहार में सीएम नीतीश कुमार की मॉनिटरिंग और निर्देश के बावजूद 30 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 6 लोगों की मौत हुई है, जिनके परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
दुर्गा पूजा के दौरान आये इस तूफान से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार और फसल बरबाद हो गये हैं। वहीं, चार सौ करोड़ रुपये के केले की फसल को नुकसान पहुंचा है।