मधुबनी।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तानाशाह, पाखंडी और बदले की भावना रखने वाला व्यक्ति कहने वाले मंगनी लाल मंडल कोई दूध के धुले नहीं हैं।
उन्हें जदयू से जहां निष्कासित किया जा चुका है, वहीं उनकी पहली पत्नी और बेटे मारपीट भी का आरोप लगा चुके हैं। वहीं 14 नवंबर 2011 में कोर्ट में उन्होंने ऐसी बातें कह दी थी कि पूरे राज्य में सुर्खियां बन गई।
कोर्ट में दायर एक मुकदमे के अनुसार मंगनी राम दो जगहों पर अपनी अलग-अलग पत्नियों के साथ वोट दिए थे। वहीं, पहली पत्नी के पास मौजूद सम्पत्ति का खुलासा भी नहीं किए थे।
इस पर सुनवाई करते हुए जब कोर्ट यह जानना चाहा कि उनकी कितनी पत्नियां है। इसके जवाब में मंगनी लाल ने कहा कि उनकी कितनी पत्िनयां हैं, वे नहीं जानते।