औरंगाबाद।। औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने गुरुवार की देर शाम जिला पार्षद सुधा देवी के पति सुशील पांडेय की हत्या कर दी।
नक्सलियों ने उनकी सफारी गाड़ी को लैंड माइंस से उड़ा दिया। इस हादसे में सफारी पर सवार छह अन्य लोगों की भी मौत मौके पर ही हो गई।
इस संबंध में एसपी दलजीत सिंह ने बताया कि मृतकों में सुशील पांडेय के अलावा पप्पू पांडेय, रामसुभग पांडेय, योगेन्द्र पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, मनीष पांडेय एवं राजबल्लभ उपाध्याय शामिल हैं।
जिला पार्षद सुधा देवी के पति सुशील पांडेय गुरुवार की शाम ओबरा से अपने गांव पिसाय लौट रहे थे।
रास्ते में गांव से आधा किलोमीटर पहले पथरा मोड़ पर नक्सलियों ने पहले से ही लैंड माइंस लगा रखा था। जैसे ही सुशील पांडेय की सफारी वहां पहुंची नक्सलियों ने उसे विस्फोट करा दिया।