भागलपुर।। नाजायज इश्क की खुमारी कई दफा सिर पर ऐसे चढ़ती है कि गलत और सही का होश ही नहीं रहता। जब होश आता है तो देर हो चुकी होती है।
अवैध इश्क की ऐसी ही एक दास्तां बिहार के भागलपुर में सामने आया है, जहां चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना बिहार के भागलपुर शहर के आदमपुर थाना क्षेत्र की है।
घायल व्यक्ति को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
पिछले दो दिनों से होश में नहीं आने के कारण पुलिस भी अब तक बयान नहीं ले सकी है, वहीं घटना के बाद से आरोपी मुकेश फरार है।
आदमपुर थाना क्षेत्र के शंकर टॉकिज चौक के समीप रहने वाले राजू महतो के चार बच्चे हैं। पत्नी सुलेखा (काल्पनिक नाम) के पड़ोस में रहने वाले मुकेश महतो से नाजायज संबंध थे। पति के न रहने पर दोनों अक्सर प्रेमालाप करते थे।
मंगलवार की देर रात पति राजू महतो घर में नहीं था, तभी मुकेश आ पहुंचा। दोनों प्रेमालाप में खो गए, तभी शराब के नशे में पति आ धमका। दोनों की करतूत को देख वह आग बबूला हो गया और भला-बुरा कहने लगा।
इससे दोनों आक्रोशित हो गए और चाकू से राजू पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इससे राजू बेहोश हो गया। बाद में जब पत्नी सुलेखा के सिर से इश्क की खुमारी उतरी तो वह अपने पति राजू को अस्पताल ले गई।