पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस अफसरों से कहा है-'सतर्क रहें, तैयार रहें। कुछ लोगों द्वारा प्रदेश का अमन- चैन बिगाड़ने की कोशिश होगी। इस पर नजर रखने की जरूरत है। इसके लिए परिस्थितियां बनाई जा सकती हैं। इसलिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए।' मुख्यमंत्री खुले मंच से पुलिस के आला अफसरों से यह सब कह रहे थे, उनको आगाह कर रहे थे। मौका, संवाद कक्ष में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा निर्मित 75 पुलिस भवनों का उद्घाटन व 50 पुलिस भवनों के शिलान्यास समारोह का था। उन्होंने सीआइडी के राज्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण कक्ष की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों को तैयारियों के संबंध में कहा कि जो विद्यार्थी सभी दिन पढ़ाई करता है उसे परीक्षा के अंतिम समय में पढ़ाई की जरूरत नहीं पड़ती। हम तो स्वयं इस प्रवृत्ति के हैं सभी दिन पढ़ें। कहा कि पर्व-त्योहार आ रहा है इसलिए पहले से ही सजगता रहनी चाहिए। इस पर ध्यान रखने की आवश्यकता है कि मौके का फायदा उठाकर कोई समाज में विद्वेष न पैदा कर दे। मानसिक रूप से तैयार रहने की आवश्यकता है। आगे की संभावनाओं को लेकर वह इसलिए आशंका प्रकट कर रहे हैं जो भी तैयारी हो वह समय रहते हो जाए।
मुख्यमंत्री के अनुसार अभी तो कुछ महीने तक दूसरी बातों की चर्चा होगी पर दो-तीन माह बाद आपदा पर विशेष बात शुरू होगी। सूखा पड़ गया है। हथिया आ गया है पर बारिश नहीं हो रही। ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि रबी के मौसम में भी मुश्किल होगी। इस बात को लेकर बहुत जगहों पर लोग धैर्य खोएंगे। सबको मिल- जुलकर इन स्थितियों का मुकाबला करना होगा।
राहुल गांधी के बयान को सही ठहराया : दागी राजनीतिज्ञों के बारे संसद के पारित अध्यादेश को राहुल गांधी द्वारा बकवास बताने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी सही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस विचार से वे सहमत हैं। गुरुवार को स्वयं भी वे इस आशय की प्रतिक्रिया दे चुके हैं।