पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मुहिम पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को कुछ इस अंदाज में प्रहार किया-'बार-बार वे केंद्र सरकार से विशेष दर्जा, विशेष पैकेज एवं विशेष राहत की मांग कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्हें बिना मांगे ही यह सब दे देंगे।' रूडी श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के 100वें जयंती समारोह में बोल रहे थे।
रूडी ने कहा कि नीतीश कुमार के शब्दकोष खाली हो गए हैं। वे नरेंद्र मोदी का उपहास उड़ाने के लिए कह रहे हैं कि उनके पक्ष में 'ब्लोअर' चल रहा है। गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को होने वाली हुंकार रैली में नीतीश खुद देख लेंगे कि असली हवा क्या होती है, और किसके पक्ष में चल रही है। भाजपा 2014 में केंद्र में और अपने बूते 2015 में बिहार में सरकार बनाएगी।
वहीं बिहार भाजपा के तीन अहम नेता-पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव की अनुपस्थिति भी समारोह में चर्चा का विषय रही। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित पार्टी के यूपी प्रभारी अमित शाह भी नहीं आए।