पटना।। एक बार फिर दिलों की धड़कन को बढ़ाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' नये अंदाज में शुरू होने जा रहा है। इसके पहले एपिसोड में बिहार की प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी। मधुबनी के चन्द्रपुरा निवासी संजय नाथ झा केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में दिखेंगे।
33 वर्षीय संजय ने इन्वाइरमेंटल मैनेजमेंट किया है। वे वर्तमान में असिस्टेंट रिसर्च आफिसर इन सेंट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च सेंटर में नौकरी कर रहे हैं।
शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे से शुरू होने वाला कौन बनेगा करोड़पति, इस बार बदला-बदला दिखेगा। 15 प्रश्नों का सही उत्तर देने पर 7 करोड़ रुपये जीतने का मौका मिलेगा। इस वर्ष केबीसी के सेट पर पार्श्व गायक सोनू निगम के गानों पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन थिरकते नजर आएंगे।
सोनू निगम अमिताभ के लोकप्रिय गानों 'ये दोस्ती' 'इंतिहा हो गई' 'दिलवर मेरे' को पेश करेंगे। रंगारंग कार्यक्रम से इसका उद्घाटन होगा। यह सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आएगा।