पटना।। पटना एयरपोर्ट की दोपहर काफी व्यस्त रही। अभिनेता रणबीर कपूर दोपहर की उड़ान से पटना पहुंचे। इसके थोड़ी ही देर बाद शत्रुघ्न सिन्हा आए। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, छेदी पासवान को लेकर भी हवाई अड्डे पर काफी हलचल रही।
रणबीर दोपहर दो बजे के आसपास एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहले से ही उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा थी। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के सामने रणबीर को सुरक्षित बाहर निकालने की चुनौती थी। निकास द्वार पर रस्सी लगाकर भीड़ को दूर रखने की तैयारी की गई थी।
विमान के एयरपोर्ट पहुंचते पहुंचते निकास द्वार पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। ऐसे में सामान्य यात्रियों को बाहर आने में परेशानी की आशंका पैदा हो गयी। अंतिम क्षणों में रणबीर कपूर को एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर कक्ष के दरवाजे से निकाल कर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया।
इस बीच कपूर की एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों को संभालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। कपूर के जाने के थोड़ी ही देर बाद जदयू नेता छेदी पासवान बाहर निकले। नरेंद्र मोदी से गुजरात में मुलाकात को लेकर चर्चा का केंद्र बने पासवान के बाहर आते ही मीडिया ने उन्हें घेर लिया।
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी दोपहर की उड़ान से ही पटना पहुंचे। इसके पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के इंतजार में मीडियाकर्मियों का एयरपोर्ट पर जमावड़ा लगा रहा। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम की आवाजाही को लेकर भी एयरपोर्ट पर काफी हलचल रही।