पटना।। राजगीर (नालंदा) के सैनिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित राज्य सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मंगलवार को भागलपुर की भिड़ंत बांका से होगी। सेमीफाइनल में सोमवार भागलपुर ने कैमूर को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से पराजित कर दिया।
सेमीफाइनल में सोमवार को कैमूर के खिलाफ संत स्तानिसलाउस विद्यालय गोखला भागलपुर की टीम की ओर से पहला दो गोल पहले हाफ में सैमुएल मुर्मू ने किया।
दूसरे हाफ में भागलपुर के सीमन टुडू ने दो जबकि बबलू टुडू और फ्रांसिस हेम्ब्रम ने एक-एक गोल कर टीम को 6-0 से जीत दिलाते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में आसानी से प्रवेश करा दिया।
गत वर्ष भी संत स्तानिसलाउस विद्यालय गोखला भागलपुर की टीम राज्य सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन रही थी।
जिला खेल पदाधिकारी बलबीर यादव ने बताया कि मंगलवार को फाइनल में भागलपुर की भिड़ंत बांका की टीम होगी। पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रमंडल की दोनों टीमें जगह बनाई हैं।