भागलपुर।। टीएनबी विधि महाविद्यालय में शनिवार को सांस्कृतिक परिषद की ओर से वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय 'सदन की राय में उच्चतम न्यायालय द्वारा दागी जनप्रतिनिधियों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लोकतंत्र के हित में है'।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजय कुमार दत्ता, द्वितीय स्थान राकेश कुमार दीपक एवं तृतीय पुरस्कार सादिया फिरदौसी एवं अभिजीत कुमार को मिला। इस मौके पर निर्णायक मंडली में डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा एवं डॉ. एनके चौधरी थे।
इस मौके पर स्नाकोत्तर विधि विभाग के डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरी के गंभीर विषय पर प्रतिभागियों से गहन अध्ययन की अपेक्षा है तभी वे विषय वस्तु को वस्तुपरक ढंग से प्रस्तुत कर पाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके पांडे ने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता पढ़ाई का अनिवार्य हिस्सा है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मालेश्वर पांडे ने किया।
मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. रमेश चन्द्र राय, डॉ. सुधीर चन्द्र राय, डॉ. धीरज कुमार मिश्र, डॉ. अरविन्द पंजियारा आदि मौजूद थे।