पटना।। पटना के स्पोर्टस कम्पलेक्स में दो अक्टूबर को होने वाली तृतीय बिहार राज्य योग खुली प्रतियोगिता के लिए रविवार को जिला टीम का चयन किया गया।
आठ से 11 वर्ष आयु वर्ग बालिका में स्वीटी कुमारी, अमिशा कुमारी व राखी कुमारी और बालक वर्ग में दीपक कुमार, अमित कुमार, आशिष कुमार का चयन किया गया।
11 से 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका के लिए ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी व शिल्पी कुमारी, और बालक वर्ग में चंदन कुमार तथा 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग बालिका के लिए पल्लवी कुमार को टीम में शामिल किया गया है। चयनित प्रतिभागी एक पटना के लिए रवाना होगी।
इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता रंजीत कुमार, पवन कुमार सिन्हा, नसर आलम, एम ए परवेज, नीरज कुमार राय व प्रवीण कुमार थे। डॉ। पवन कुमार पोद्दार व सचिव ज्ञान प्रकाश सिन्हा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।