भागलपुर।। स्काउट गाइड भवन के सभाकक्ष में रविवार को प्रथम सोपान स्काउट गाइड शिविर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षा संस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उपस्थित स्काउट गाइडों ने गाइड की प्रतिज्ञा को दोहरा कर सदैव सेवा भाव से काम करने का संकल्प लिया। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में शहर के मोक्षदा, क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय एवं हनुमान प्रसाद मध्य विद्यालय, चांदी पट्टी के 124 स्काउट गाइडों ने भाग लिया। दीक्षा संस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता मोक्षदा विद्यालय की प्राचार्या सुषमा गुप्ता कर रही थीं।
जिला सचिव निरंजन कुमार मालवीय, मधु मंडल, राजकुमार, विपिन कुमार सिंह, विवेक कुमार दास, कौशल कुमार, कृतिका, राधा एवं दिव्या झा के द्वारा स्कार्फ वोगल बैज प्राप्त किया गया। गाइडर्स छाया पांडेय एवं सुधाधीर ने स्काउट गाइड को जीवन में संकल्प के साथ बेहतर कार्य करने की शिक्षा दी।