सहरसा।। सवा हाथ उपर करने के चक्कर में कोसी क्षेत्र प्रतिदिन पाप के गर्त में जाता दिख रहा है। यहां की एक मशहूर कहावत है कि बेटी के जन्म में धरती सवा हाथ भीतर चली जाती है और बेटे के जन्म में सवा हाथ उपर।
सो, आज भी कोसी की बलुआही धरती पर नवजात कन्याओं के वद्ध का प्रचलन जारी है। यहां बेटी और बकरी में अंतर मिट सा गया है।
अधिकांश कन्याओं का वद्ध ग्रामीण दाई महज सौ-दो सौ रूपये या फिर 10-20 किलो अनाज के लिए कर डालती हैं।
पूर्व में कोसी कंसोर्टियम द्वारा कराये गये सैम्पल सर्वे में भी इस सनसनीखेज सच का खुलासा हुआ था।