मुम्बई॥ न्यू ईयर पार्टी में पार्टी में डांस पर्फोर्मेंस के लिये समीरा रेड्डी पचास लाख चार्ज करेंगी। हालांकि पिछले साल उन्होंने न्यू ईयर पार्टी में परफॉर्म करने से मना कर दिया।
लेकिन लगता है अब उन्हें समझ आ गया है कि मिनटों में लाखों कमाना हो तो सबसे आसान तरीका है न्यू ईयर पार्टी में पार्टी में डांस पर्फोर्मेंस।
समीरा 10 मिनट के लिये 50 लाख लेंगी। समीरा मुन्नी, शीला, चिकनी चमेली जैसे गानों पर समीरा परफॉर्म करने वाली हैं। वैसे भी समीरा का करियर यूं भी बॉलीवुड में खास नहीं चल रहा है तो सुर्शियों में रहेने का इससे बढिया तरीका क्या हो सकता है।