धनबाद। एक नाबालिग छात्रा नें गलती से 100 नंबर मिला दिया तो पुलिस इंस्पेक्टर ने उससे अपने नंबर से बात करना शुरू कर दिया और फिर उसको थाने भी बुला लिया। छात्रा का आरोप है कि थाने में अकेले में ले जाकर उससे रेप किया गया। छात्रा के आला-अफसरों से शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है। घटना झारखंड के धनबाद की है। dhanbad, police, rape, minor, रेप, धनबाद, पुलिस Related Videos धोनी के तीन फोन हुए चोरी, FIR दर्ज01:08 धोनी के तीन फोन हुए चोरी, FIR दर्ज 600 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार01:16 600 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के इस जवान ने ईमानदारी की दी मिसाल,आप भी करेंगे सैल्यूट01:42 दिल्ली पुलिस के इस जवान ने ईमानदारी की दी मिसाल,आप भी करेंगे सैल्यूट छात्रा ने 100 नंबर मिलाया तो इंस्पेक्टर ने उससे बात की और फिर नंबर लेकर वाट्सएप पर फोटो मंगाया, इसके बाद उसे थाने बुला लिया और क्वार्टर में ले जाकर उसक साथ जबरदस्ती की। 15 वर्षीय पीड़ित छात्रा आठवीं कक्षा की छात्रा है, जिसने धनबाद के भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा ने सिटी एसपी अंशुमान कुमार से मामले की शिकायत की है। छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी ने डीएसपी लॉ एंड आर्डर डीएन बंका और महिला थाना की प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। छात्रा ने बताया कि किसी को बताने पर उसे परिवार समेत मुकदमें में फंसाने की धमकी इंस्पेक्टर ने दी, जिससे उसने दो दिन बाद इस बाबत घर के लोगों को बताया।