नई दिल्ली।। दो बहनों पर यौन हमले के आरोप में आसाराम के बेटे नारायण साईं की तलाश में सूरत पुलिस दिल्ली पहुंच गई है।
आसाराम के आश्रम समेत कई ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी मदद कर रही है।
दरअसल, सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण और पूरे परिवार के खिलाफ यौन हमला करने और इसमें शामिल रहने का आरोप लगाया है। इसी मामले में सूरत पुलिस दिल्ली पहुंची है।
उधर, मंगलवार को गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने कथित यौन उत्पीड़न के मामले में प्रवचन करने वाले आसाराम को 19 अक्तूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में दे दिया।
इस मामले में सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
मजिस्ट्रेट वीए बुध ने आसाराम को सिर्फ 19 अक्तूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में दिया, हालांकि पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया था।