नई दिल्ली।। कोयला घोटाले के केस में सीबीआई ने 14वीं एफआईआर दर्ज कर दी है। एफआईआर में कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव पीसी पारिख के साथ कुमार मंगलम बिड़ला की हिंडाल्को और आदित्य बिड़ला ग्रुप के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के नाम दर्ज हैं।
इन सभी पर धारा 120 बी के तहत आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है। इसके बाद हिंडालको के शेयरों में पांच फीसदी की गिरावट आई है।
ताजा केस 1995 में ओडिशा के जासूकुडा जिले के खदान के आवंटन से जुड़ा हुआ है। इधर, सीबीआई की टीम आज सुबह से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में छापे मार रही है।
उधर, बीजेपी ने कहा है कि जब तक इस मामले से जुड़ी फाइलें नहीं मिलती तब तक जांच सही दिशा में नहीं चल सकती।