बागपत।। मुजफ्फरनगर हिंसा ने उत्तर प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण पैदा कर दिए हैं। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजित सिंह सोमवार को अपने गढ़ बागपत पहुंचे और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर दंगे करवाने का आरोप लगाया। अजित सिंह ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया।
हालांकि आरएलडी अध्यक्ष को अपने ही गढ़ में विरोध का सामना करना पड़ा। उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और उनसे पूछा कि वे अब तक कहां थे। अजित सिंह पहले भी मुलायम को उत्तर प्रदेश का नरेंद्र मोदी कहकर विवाद खड़ा कर चुके हैं।
उधर, मुजफ्फनगर में पंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने की आरोपी बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने सपा नेता आजम खान को दंगे का मास्टरमाइंड बता डाला है। गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है।
हिंसा के 17 दिन बाद रात के अंधेरे में डीजीपी देवराज नागर हालात का जायजा मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की लापरवाही की बात कबूल करके आजतक की खबर पर मुहर लगा दी।