मुंबई॥ देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 सितंबर, 2011 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 12.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 2,810.43 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को एकल आधार पर 2,501.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
जुलाई-सितंबर, 2011 तिमाही में एसबीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ 48.60 प्रतिशत बढ़कर 3,470.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,363.95 करोड़ रुपये था।
एसबीआई ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 41,249.08 करोड़ रुपये पहुंच गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 37,925.44 करोड़ रुपये थी।
वहीं, एकल आधार पर, बैंक की आय 23.43 प्रतिशत बढ़कर 29,394.32 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 23,813.30 करोड़ रुपये थी।